CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में नये दवा काउंटर का उद्घाटन डीएम डॉ अमन समीर ने सोमवार को दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया. उद्घाटन के क्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा, उपाधीक्षक डॉक्टर आर एन तिवारी, डीपीएम अरविंद कुमार, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, व डीआईओ डॉक्टर चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने भी बारी बारी से दीप प्रज्वलित किया. वही डीएम ने उद्घाटन के क्रम में दवा काउंटर के समीप पौधरोपण किया.
जिसके बाद वे नई दवा काउंटर पर दवा की उपलब्धता वह मरीज को मिलने वाली सुविधा के विषय में भी जानकारी प्राप्त की. साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि दवा काउंटर पर आए दिन मरीजों की भारी भीड़ होती है. चार नए दवा काउंटर बनने के बाद मरीज को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. वहीं इसके बाद ओपीडी विभाग में जाकर हड्डी विभाग, जांच केंद्र व नर्सिंग डेस्क पर ड्यूटी कर रहे कर्मियों व चिकित्सक से पूछताछ की.
चार नए दवा काउंटर बढ़ाये गये
जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में पहले महज दो ही काउंटर चलते थे. जिससे कर्मी से लेकर मरीज को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. वही चार नए दया काउंटर बनने के बाद मरीज को सहूलियत होगी. चार नए अलग-अलग काउंटर में महिला, पुरुष,दिव्यांग व सीनियर सिटीजन को प्राथमिकता दी गई है. वही चारों काउंटर पर अलग-अलग कर्मी की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. मरीज को मिलने वाली
दवा के संदर्भ में अस्पताल में पदस्थापित फार्मासिस्ट शशि रंजन ने बताया कि मरीज़ों के लिए पर्याप्त दवा उपलब्ध है. वही दवा का चार्ट भी दवा काउंटर के समक्ष दर्शा दिया गया है. आम से लेकर खास मरीज़ों तक यह जानकारी ले सकेंगे कि अस्पताल में कितनी दवाइयां उपलब्ध है साथ ही उनका डाटा भी देख सकेंगे. इस दौरान डीपीसी रमेश चंद्र, मुन्ना कुमार, नंदलाल, दिनेश प्रजापति, समेत अस्पताल कर्मी मौजूद रहे.