छपरा से होकर चलेंगी ये होली स्पेशल गाड़ियां : अमृतसर-सहरसा-अमृतसर व सियालदह-गोरखपुर-सियालदह ट्रेन

छपरा से होकर चलेंगी ये होली स्पेशल गाड़ियां : अमृतसर-सहरसा-अमृतसर व सियालदह-गोरखपुर-सियालदह ट्रेन

 

Add

CHHAPRA DESK –  पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु 04602/04601 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर होली त्यौहार विशेष गाड़ी एवं 03132/03133 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह तीन का संचालन किया जाएगा.04602/04601 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर ट्रेन का संचलन अमृतसर से 08, 12 एवं 16 मार्च, 2025 को तथा सहरसा से 10, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को 03 फेरों हेतु किया जायेगा. 04602 अमृतसर-सहरसा होली त्यौहार विशेष गाड़ी 08, 12 एवं 16 मार्च, 2025 को अमृतसर से 20.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अम्बाला से 00.40 बजे, गोरखपुर से 17.20 बजे, सिवान से 19.22 बजे, छपरा से 20.30 बजे, हाजीपुर से 21.50 बजे,मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे, तीसरे दिन समस्तीपुर से 00.10 बजे, बरौनी से 01.15 बजे, बेगूसराय से 01.35बजे, खगड़िया से 02.12 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 03.30 बजे छूटकर सहरसा 05.00 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 04601 सहरसा-अमृतसर होली त्यौहार विशेष गाड़ी 10, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को सहरसा से 10.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 16.25 बजे, छपरा से 18.10 बजे, सिवान से 18.57 बजे, गोरखपुर से 21.00 बजे, दूसरे दिन सीतापुर जं से छूटकर अमृतसर18.20 बजे पहंचेगी. इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 11, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे. वहीं, 03132/03133 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह होली विशेष गाड़ी का संचलन सियालदह से 08, 10 एवं 13 मार्च, 2025 को तथा गोरखपुर से 09, 11 एवं 14 मार्च, 2025 को 03 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा.


03132 सियालदह-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 08, 10 एवं 13 मार्च, 2025 को सियालदह से 18.15 बजे प्रस्थान कर बर्द्धमान से 20.05 बजे खुल कर पटना जं. से 03.00 बजे, पाटलिपुत्र से 04.00 बजे, छपरा से 06.30 बजे, सिवान से 07.35 बजे तथा देवरिया सदर से 08.42 बजे छूटकर गोरखपुर10.15 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, 03133 गोरखपुर-सियालदह होली विशेष गाड़ी 09, 11 एवं 14 मार्च, 2025 को गोरखपुर से 13.00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 14.25 बजे, सिवान से 15.40 बजे, छपरा से 17.05बजे, पाटलिपुत्र से 19.25 बजे, पटना जं से 20.05 बजे छूटकर सियालदह 07.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

Loading

71
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़