छपरा से लू’टी गई पिकअप वैन कोईलवर से माल सहित बरामद ; पटना से अ’पराधी गि’रफ्तार

छपरा से लू’टी गई पिकअप वैन कोईलवर से माल सहित बरामद ; पटना से अ’पराधी गि’रफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र से दो अपराधियों द्वारा माल सहित पिकअप वैन लूट मामले का सारण पुलिस ने सफल उद्वेदन करते हुए लुटे गये पिकअप वैन को माल सहित कोईलवर से बरामद कर लिया है. वही उस मामले में एक अपराधी को पटना जिला के मनेर से गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि तरैया थानान्तर्गत चंद्रकांत पैट्रोल पम्प के पास से 02 अज्ञात अपराधियों द्वारा सामान लदे पिकअप को लूट लेने की घटना कारित की गई थी.

उस संबंध में तरैया थाना कांड संख्या-414/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में तरैया थाना पुलिस दल द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त 01 अपराधी को मनेर पटना से गिरफ्तार किया गया है. वहीं लूट की गई पिकअप को कोईलवर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. इस घटना में फरार चल रहे अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.

बताते चालें कि बीते 20 दिसंबर को तरैया थाना अंतर्गत चंद्रकांत पेट्रोल पंप के समीप से हथियारबंद अपराधियों के द्वारा माल सहित पिकअप वैन को लूट लिया गया था. जिसके बाद पुलिस अपराधियों के पीछे लगी हुई थी. गिरफ्तार अपराधी पटना जिला के मनेर थाना अंतर्गत खासपुर गांव निवासी रोहित कुमार बताया गया है.

Loading

53
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़