CHHAPRA DESK – छपरा के एक तस्कर को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे भारी मात्रा में अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है. आपरेशन नारकोश के तहत अपराध आसूचना शाखा लखनऊ चारबाग उ0रे0 व लखनऊ जं0 पू0उ0रे0,आर पी एफ पोस्ट लखनऊ मेन व जीआरपी चारबाग की संयुक्त कार्यवाही में यह सफलता हासिल की गई है. गिरफ्तार तस्कर सारण जिला के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी परमा राय का पुत्र संदीप राय बताया गया है. जिसके पास से 16 किलो ओपियम स्ट्रा (अफीम चूरा) बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 04 लाख आंकी जा रही है. यह बरामदगी गाड़ी संख्या 13307 से की गई है.
इस बात की जानकारी देते हुए निरीक्षक अपराध आसूचना शाखा लखनऊ जं / पूर्वोतर रेलवे मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त लखनऊ मंडल पू0उ0रे0 के दिशानिर्देशन में प्राप्त गोपनीय आसूचना पर गाड़ी संख्या 13307 में कोच संख्या H1 सीट संख्या 24 पर एक व्यक्ति नाम संदीप राय है उसके पास 15 से 20 किग्रा अफीम का चूरा है. उक्त सूचना पर सयुक्त रूप pf no 02-03 पर एकत्र होकर ट्रेन संख्या 13307 के आने पर प्राप्त सूचना के अनुसार योजनाबद्ध तरीक़े से चेक किया तो गाड़ी के कोच संख्या H1 सीट नंबर 24 पर मौजूद व्यक्ति नाम संदीप राय पुत्र के पास मौजूद नीले रंग के पिट्ठू बैग में 04 प्लास्टिक के पैकेट में विभिन्न भार की कुल 16 किलो 218 ग्राम अफीम स्ट्रॉ अर्थात अफीम का चूरा बरामद हुआ.
उक्त द्वारा बताया गया कि वह उक्त सामग्री गया के अपने संदीप नामके साथी के कहने पर उसके द्वारा फर्स्ट इसी कूपे में करवाई गई सीट पर उक्त अफीम का चूरा लेकर अंबाला कैंट तक पहुंचाने जा रहा था. जहां पर संदीप का परिचित आकर स्टेशन पर ट्रेन में ही उक्त सामान प्राप्त कर लेता. छापामारी टीम में निरी0 चंदन कुमार,उनि0 आनंद सिंह, सउनि0 धर्मेन्द्र यादव एवं अपराध आसूचना इकाई से निरी0 मुकेश कुमार सिंह, उनि0 प्रशान्त सिंह यादव, उनि0 एस के श्रीवास्तव, हेका0 आलोक विजय, आरपीएफ से सउनि0 राजबीर सिंह, जीआरपी से उनि0महेश सिंह, हेका0 रामाश्रय यादव एवंकां 0 सुरेंद्र यादव शामिल थे.