छपरा शहर के दिन की शुरुआत चा’कूबा’जी के साथ ; एक की मौ’त, तीन भाई गं’भीर

छपरा शहर के दिन की शुरुआत चा’कूबा’जी के साथ ; एक की मौ’त, तीन भाई गं’भीर

 

CHHAPRA DESK – छपरा शहर में दिन हो या रात अपराधी अपराधिक वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. पुलिस एक घटना की छानबीन शुरू करती है तब तक अपराधी किसी दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दे दे रहे हैं. छपरा शहर में लगातार 2 दिनों तक गोली चलने और दो लोगों के रेफर होने की घटना के बाद जहां बीती देर रात्रि चाकू बाजी के बाद अस्पताल में भी जमकर लाठी-डंडे चलें. वहीं आज सुबह होते-होते चाकू घोंपकर कर एक युवक की हत्या कर दी गई है. जबकि उसके तीन भाई गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती है.

घटना छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत पुलिस लाइन छोटा तेलपा मोहल्ला की है. जहां, सुबह होते ही दो पट्टीदारों के बीच मारपीट के बाद चाकू बाजी की घटना हुई. जिसमें एक युवक की मौत सदर अस्पताल में उपचार के दौरान उपचार में हो गई. जबकि तीन भाइयों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर राजीव कुमार अमन के द्वारा एक युवक को मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. मृतक छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत पुलिस लाइन छोटा तेलपा मोहल्ला निवासी स्वर्गीय रामदयाल ठाकुर का 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार ठाकुर बताया गया है. वही चाकू लगने से घायलों में उसका बड़ा भाई 30 वर्षीय राकेश कुमार, 36 वर्षीय विनय कुमार एवं 40 वर्षीय अजय ठाकुर शामिल है. जिनका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.

नगर थाना पुलिस की अनभिज्ञ पहुंची 112 डायल पुलिस

इस घटना के बाद नगर थाना पुलिस नहीं पहुंच सकी. जिसके कारण जख्मी के परिवार वालों के द्वारा 112 डायल कर इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद 112 डायल पुलिस छपरा सदर अस्पताल पहुंची और उसकी सूचना पर नगर थाना के पुलिसकर्मी पहुंचे और जांच प्रारंभ किया. उस दौरान मृतक का भाई राज कुमार ने बताया कि बीती रात्रि वह बाइक से सामान लेकर लौटा था तभी उसके पट्टीदारों के द्वारा बाइक सड़क से हटाने को लेकर कहां सुनी हो गई और मारपीट होते-होते बच गई.

आज सुबह इस बात को लेकर उन लोगों ने अचानक उसके भाई दीपक कुमार पर चाकू से हमला बोल दिया. जब लोग उसे बचाने पहुंचे तो उनके द्वारा सभी पर चाकू से हमला कर दिया गया है. इस घटना में सभी लोग सदर अस्पताल पहुंचे तो उसके भाई दीपक की मौत हो गई. जबकि तीन भाई का उपचार चल रहा है. इस दौरान उन लोगों ने बताया अनिल ठाकुर और उसके पुत्रों के द्वारा प्लानिंग के तहत उनके ऊपर चाकू से हमला किया गया है. जिसमें उनके भाई की मौत हुई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर पंचनामा किया जा रहा था.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़