
CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत हरिमोहन गली स्थित ट्रांसफार्मर में आज रात्रि अचानक आग लगने के बाद मोहल्ले में अफरातफरी मच गई. आग देखते ही देखते ट्रांसफार्मर से फैलने भी लगी. आग को फैलते देख मोहल्ले वासियों में अफरातफरी का माहौल बन गया. वहीं मोहल्ले वासियों के द्वारा बिजली विभाग एवं फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. वहीं सूचना के बाद विद्युत एसडीओ धीरज सिन्हा के द्वारा उस ट्रांसफार्मर की सप्लाई को बंद करवाया गया. जिसके बाद मोहल्ले वासी अपने स्तर से आग पर काबू पाए जाने का प्रयास करने लगे और कुछ हद तक आग नियंत्रण में आया.

वहीं सूचना के कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड का दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गया और आग पर काबू पाए जाने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर से अचानक चिंगारी निकला और ट्रांसफार्मर में आग पकड़ लिया. आग लगने के कारण तेज रोशनी हुई और मोहल्ले में हड़कंप मच गया. वही ट्रांसफार्मर के जलने के बाद धुंआ का गुबार भी निकल रहा था, जिससे मोहल्लेवासी सहमे हुए थे.

![]()

