CHHAPRA DESK – सारण जिले के नगर थाना अंतर्गत साढा ढाला स्थित खनुआ नाला में बोरे में भरकर फेंके गए शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराये जाने के बाद उसे पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा. मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है. जिसके शरीर पर हाफ पैंट और एक टी-शर्ट था. जिससे ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए उसके शव को बोरे में भरकर खनुआ नाले में फेंक दिया गया था. बता दें कि राजा टोडरमल के जमाने का यह खनुआ नाला काफी गहरा है.
बोरे में भरकर फेंके गए शव के ऊपर आने के बाद बदबू से स्थानीय दुकानदारों के द्वारा इस घटना की सूचना नगर थाना को दिया गया. नाले के कीचड़ में शव पड़े होने से डीकंपोज होने लगा था. जिस कारण पहचान करना भी संभव नहीं हो पा रहा था. 100 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है. वहीं शव की पहचान नहीं हो पाना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताते चलें कि छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खनुआ नाला से बोरे में भरकर फेंके गए युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया था.
काफी प्रयास के बाद भी उस युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिसके शरीर पर जख्म के निशान है. जिससे ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि हत्या कर उसके शव को बोरे में भरकर खनुआ नाला में फेंका गया था ताकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाए. अब पुलिस शव की शिनाख्त को लेकर जांच में जुटी है.