छपरा शहर के नगरपालिका चौक पर शराब ले कर भाग रहे कार ने कई लोगों को मारी टक्कर ; राहगीरों ने कार को पकड़ा तो तलाशी के बाद खुला मामला, एक गिरफ्तार

छपरा शहर के नगरपालिका चौक पर शराब ले कर भाग रहे कार ने कई लोगों को मारी टक्कर ; राहगीरों ने कार को पकड़ा तो तलाशी के बाद खुला मामला, एक गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – छपरा में नगर थाना के नगरपालिका चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शराब लेकर भाग रहे कार चालक ने कई लोगों को टक्कर मार दी. उसी क्रम में नवादा गांव निवासी विवेक कुमार को भी कार चालक ने टक्कर मार दी, जिसने नगरपालिका चौक के पास कार चालक को खदेड़कर रोका और शोर मचाया.

जिसके बाद मौके पर मौजूद नगर थाना ने सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार ने मौके पर कार को रोक कर जब जांच की तो कार के अंदर से विदेशी शराब की कई बोतले बरामद की गई. जिसके बाद कार चला रहे युवक को पकड़ नगर थाना लाया गया. वही मौके से कार सवार दूसरा युवक भाग निकला. इस मामले में पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कार चालक धर्मेंद्र दास बताया जा रहा है, जो वैशाली के महनार का रहने वाला बताया जा रहा है.

 

पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस इस मामले में फरार एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है. नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने इस मामले में विवेक को पुरस्कृत करने की बात कही है, जिसके प्रयास से शराब की खेप पकड़ी गई है. बरामद शराब हरियाणा में निर्मित है. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़