CHHAPRA DESK – छपरा शहर के साहेबगंज चौक से डाकबंगला रोड होते हुए दारोगा राय चौक तक की बिजली दो दिनों तक दिनभर बंद रहेगी. इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत एसडीओ (शहरी) धीरज कुमार ने बताया कि नगर निगम प्रशासन के द्वारा साहेबगंज चौक से डाकबंगला रोड होते हुए दरोगा राय चौक तक सड़क के दोनों तरफ पेंड़ की छंटाई एवं स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का कार्य किया जाना है. जिसको देखते हुए नगर निगम के द्वारा शटडाउन की मांग की गई है.
जिसको देखते हुए 20 जनवरी से 21 जनवरी तक दोनों दिन उस क्षेत्र की बिजली पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक बंद रखी जाएगी. जिसको लेकर उस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को परेशानी हो सकती है. इसलिए छपरा शहर के साहेबगंज चौक से डाकबंगला रोड होते हुए दारोगा राय चौक क्षेत्र के उपभोक्ता उक्त समय से पूर्व बिजली से संबंधित अपने सभी कार्यों को निपटा लेंगे. बताते चले कि विद्युत विभाग द्वारा विद्युत सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पावर ग्रिड एवं पावर सबस्टेशन में मेंटेनेंस का कार्य लगातार किया जा रहा है.
जिसको लेकर विद्युत सप्लाई बाधित की जा रही है. बीते सप्ताह भी दो दिनों तक पावर सबस्टेशन और ग्रिड बंद किए जाने के कारण जिले वासियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी. लेकिन जिले को निर्बाध विद्युत सप्लाई के लिए मेंटेनेंस कार्य होना भी आवश्यक है. वही छपरा नगर निगम क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा स्ट्रीट लाइट एवं तिरंगा लाइट लगाए जाने को लेकर शट डाउन किया जा रहा है.