शहर में चाकूबाजी, भूमि विवाद में ससुराल आये जीजा व साले पर जानलेवा हमला ; गला रेतने का किया प्रयास

शहर में चाकूबाजी, भूमि विवाद में ससुराल आये जीजा व साले पर जानलेवा हमला ; गला रेतने का किया प्रयास

CHHAPRA / SIWAN DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा ब्रह्मपुर मोहल्ला में हुई चाकूबाजी में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनके गले और शरीर के कई हिस्सों में चाकू से वार किए गए हैं. जख्मी दोनों युवक जीजा-साला बताए जा रहे हैं. जख्मी में सीवान जिले के जीरादेइ थाना क्षेत्र निवासी नारद पांडेय का 27 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार पांडेय एवं छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी उमाशंकर साह का 19 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार शामिल हैं.

रंजीत कुमार पांडे छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी सुरेंद्र मिश्रा के दामाद है. जबकि धीरज उसके साला का मित्र है, जो कि उन्हें बाइक से लेकर वकील के पास ब्रह्मपुर जा रहा था. यहां बता दें कि सुरेंद्र मिश्रा का अपने भाई वीरेंद्र मिश्रा और अन्य पट्टीदारों के साथ पूर्व से भूमि विवाद चल रहा है. जिसको लेकर पूर्व में जमकर मारपीट के बाद चाकूबाजी की भी घटना हुई थी. इस मामले में उनके दो पुत्र भी जेल में ही है.

कोर्ट तारीख के बाद वकील से मिलने ब्रह्मपुर जा रहा था रंजीत

बताते चलें कि भूमि विवाद के मामले में रंजीत के ससुर सुरेंद्र मिश्रा का अपने पट्टीदारों के साथ भूमि विवाद के मामले में कोर्ट में केस चल रहा है. जिसको लेकर केस के सिलसिले में रंजीत बराबर छपरा आया-जाया करता है. उसी सिलसिले में आज वह छपरा आया था, जहां केस के सिलसिले में वकील से मिलने ब्रह्मपुर जा रहा था. उसी दरम्यान इस घटना को अंजाम दिया गया है. छपरा अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी रंजीत ने बताया कि हम दोनों अपने वकील से मिलने जा रहे थे,

उसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी जो मुंह ढ़के हुए थे समीप आते ही उसके गर्दन व पेट पर चाकू से हमला कर दिया. वहीं बीच बचाव के लिए मेरा दोस्त गया तो उसे भी गर्दन व हाथ पर चाकू मार फरार हो गये. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा दोनों जख्मी को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़