छपरा शहर में दिनदहाड़े टोटो चालक को चा’कू मा’र नकद व मोबाइल की लू’ट

छपरा शहर में दिनदहाड़े टोटो चालक को चा’कू मा’र नकद व मोबाइल की लू’ट

 

CHHAPRA DESK – छपरा शहर में दिनदहाड़े एक टोटो चालक को चाकू मारकर नकद एवं मोबाइल की लूट हुई है. घटना शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कदम चौक हनुमानजी के मूर्ति के समीप हुई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने एक टोटो चालक को चाकू मार कर एक हज़ार नकद व मोबाइल लूट फरार हो गए. चाकू लगने से जख्मी युवक को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. जख्मी युवक शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढा ढाला निवासी किशोर महतो का 18 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार बताया जाता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वह प्रतिदिन की भांति अपना टोटो लेकर शहर में सवारी उतार कर पुनः सवारी की तलाश में घूम रहा था. तभी मुफस्सिल थाना अंतर्गत कदम चौक स्थित हनुमानजी की प्रतिमा के समीप कुछ अपराधियों के द्वारा टोटो रोक कर उससे पैसे की मांग की. जब उसने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसके पॉकेट में रखे दिन भर की कमाई लगभग एक हज़ार नकद व मोबाइल छीन कर उसके कान तथा सिर पर चाकू से वार कर जख्मी कर दिया.

 

तत्पश्चात स्थानीय लोगों ने उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया. वहीं अस्पताल में घायल की मां ने बताया कि वह प्रतिदिन सुबह-सुबह अपना टोटो लेकर जाता है, लेकिन आज तक ऐसी घटना नही घटी थी. वहीं सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में चिकित्सक ने घायल युवक के सिर का सीटी स्कैन जांच करने की बात कही. उसकी मां रो-रोकर कह रही थी कि जांच के लिए भी पैसा नहीं है. उसने कहा कि क्या गरीबों के साथ यही सलूक होगा ? वह थाना पड़ गई थी तो बोला गया कि पहले जाकर इलाज कराओ उसके बाद थाना पर आना.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़