CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत मौना चौक पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक छात्रा ने बाइक सवार एक व्यक्ति का कॉलर पकड़ कर खींच लिया. जिसके बाद देखते ही देखते हैं वहां मजमा लग गया और माजरा समझते ही आक्रोशित लोगों ने उसे बदमाश की जमकर धुनाई शुरू कर दी. हालांकि स्थानीय लोगों की मिली भगत से बाद में उसे भगा दिया गया. लेकिन, उसकी बाइक मौना चौक पर ही पड़ी हुई है. वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. समाचार प्रेषण तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी है और बाइक वहीं खड़ी है. मामला शहर के नगर थाना क्षेत्र के सलेमपुर चौक से शुरू हुआ, जहां एक लड़की कॉलेज से अपने घर नेहरू चौक मोबाइल से बात करते हुए जा रही थी.
उसी क्रम में पीछे से बाइक सवार एक बदमाश ने उसके मोबाइल को झपट लिया.जब वह मोबाइल छूराना चाहा तो वह नहीं छोड़ी और उसका हाथ पकड़ जल्दबाजी में उसके बाइ पर चढ़ गई जिससे वह मोबाइल दे दे. लेकिन, वह उस लड़की को भी लेकर भागने लगा और लड़की जोर-जोर से चिलाने लगी. तबतक मौना चौक आने के बाद लोगों ने उसका पीछा करके पकड़ा तो उस छात्रा ने उसका कॉलर पकड़ पूरी घटना लोगों को बताई. जिसके बाद लोगों ने उसकी धुनाई शुरू कर दी. हालांकि वहां उसके कुछ सहयोगी भी पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से पिटाई के बाद उसे भगा दिया गया. जबकि उसकी बाइक मौना चौक पर ही पड़ी है. मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि वह युवक नशे में पूरी तरह मदहोश था. उन लोगों के द्वारा नगर थाना को सूचना दी गई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी है.