CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत मिलाप चौक से उत्तर दिशा में जाने वाली सड़क पर मंगलवार को एक बड़ी घटना होते-होते टल गई. बताया जा रहा है कि इस सड़क निर्माण के लिए पिछले 15 दिनों से गिट्टी व बालू बिछाया गया था और निर्माण कार्य शुरू होने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी. इसी दौरान मोतिहारी जिले से करोड़ों रुपये लेकर सेंट्रल बैंक की भगवान बाजार शाखा में रकम जमा करने जा रही बस बीच सड़क पर बिखरे बालू मे फंस गई. उसी दौरान पेड़ की शाख टूट कर बस के आगे सड़क पर गिर गई. तब पता चला कि कैश की सुरक्षा को ले बस में कुल 55 सशस्त्र जवान मौजूद थे, जो सुरक्षा में तैनात थे.
बताया जाता है कि बस जैसे ही उस बालू और गिट्टी से भरे सड़क पर पहुंची, अचानक ऊपर से एक पेड़ की बड़ी डाल गिर गई, जिससे बस वहीं फंस गई और आगे नहीं बढ़ सकी. करीब एक घंटे तक बस वहीं पर फंसी रही, जिससे सड़क पर आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया. हालांकि, सुरक्षा में तैनात जवान पूरी मुस्तैदी से डटे रहे और कैश को लेकर चौकसी बरती. बस के चारों ओर जवानों ने घेरा बनाकर स्थिति पूर पैनी नजर बनाए रखी. वहीं स्थानीय प्रशासन और बैंक अधिकारियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बस को वहां से निकाला गया. जिसके बाद ही बैंक का करोड़ों रुपया सही-सलामत भगवान बाजार स्थित सेंट्रल बैंक पहुंचा और सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.