CHHAPRA DESK – .छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत साहेबगंज स्थित मां ड्रेसेज दुकान में भीषण आग लग गई. जिसके कारण नकद समेत लाखों रुपए का सामान जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गया. उक्त दुकान गीता कुंवर व उनके पुत्र रोहित मोहित चलते थे. घर में ही नीचे दुकान चलाया जाता है. उन लोगों के द्वारा बैंक से लोन लेकर दुकानदारी प्रारंभ की गई थी. लेकिन आगे सब कुछ जलकर खाक कर दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छठ पर्व को लेकर गीता देवी परिवार सहित आज अल सुबह 4:00 बजे घर से नदी तट पर पूजा-अर्चना के लिए गई थी. घाट पर पहुंचने के कुछ देर बाद ही छठ घाट पर माइक से एनाउंस पर बताया गया कि उनके घर सह दुकान में भीषण आग लग गई है. इस सूचना के बाद में लोग छठ घाट से भागे-भागे साहेबगंज स्थित अपने घर पहुंचे, जहां फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई थी. कुछ पल में ही फायर ब्रिगेड का दमकल वाहन भी मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाए जाने का प्रयास शुरू किया गया. आग की लफ्टें इतनी ज्यादा तेज थी कि कोई उसके नजदीक जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था. काफी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर तो काबू पा लिया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो चुका था.

पर्व के बिक्री का हजारों रुपया समेत लाखों रुपए की हुई क्षति
बता दें कि रोहित मोहित के द्वारा बैंक से लोन लेकर दुकान को मिल से भरा गया था. दुकान में रेडीमेड गारमेंट्स के साथ पर्व को लेकर सजावटी सामान भी रखा गया था. वही ठंड को देखते हुए लाखों रुपए का उलेन कपड़ा भी खरीद कर स्टोर किया गया था. जो कि सब कुछ अग्नि की भेट चढ़ गया.

बिजली विभाग पर लगाया गया लापरवाही का आरोप
बता दे कि घर दुकनिया के समीप ही बिजली का पोल है और बिजली के पोल से तारों का गुच्छा अलग-अलग घर व दुकान को सप्लाई किया गया है. पीड़ित व्यवसायी का आरोप है कि विद्युत पोल के शॉर्ट सर्किट से ही उसके दुकान में आग लगी है और उसे इतन भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि उनके पास खाने-पीने के भी लाले पड़े हुए हैं. वहीं ऊपर से बैंक का कर्ज सताने लगा है.

फायर कर्मी और लोगों की सतर्कता से बाजार में नहीं फैल सका आग
बता दे कि साहेबगंज स्थित सभी घरों में नीचे दुकान चलाया जाता है. अगर फायर ब्रिगेड समय पर आग पर काबू नहीं पता तो आग धीरे-धीरे एक दुकान से सभी दुकानों को अपनी चपेट में ले लेता और भीषण हादसा हो जाता. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक उस दुकान में रखा रेडीमेड कपड़ा और उलेन कपड़ा के साथ सब कुछ जलकर राख हो चुका था.

![]()

