छपरा शहर स्थित शाह बनवारी लाल पोखर से एक व्यक्ति का शव बरामद ; हुई पहचान

छपरा शहर स्थित शाह बनवारी लाल पोखर से एक व्यक्ति का शव बरामद ; हुई पहचान

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत राजेंद्र कॉलेज के समीप स्थित शाह बनवारी लाल पोखर में शव होने की सूचना क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई. सूचना के बाद भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोखर से बाहर निकाला गया. जिसके बाद मृतक की पहचान शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी बाजार मेन रोड मोहल्ला निवासी स्वर्गीय कपिल साह के 50 वर्षीय पुत्र दिलीप साह के रूप में की गई, जो कि मेन रोड पर घर में ही अंडा का दुकान लगाते थे. शव की पहचान होते ही घर परिवार में रोना-पीटना लग गया और पोखर पर काफी संख्या में भी एकत्रित हो गई.

Add

शव को पोखर से बरामद किए जाने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस मामले में मृतक के घर वालों ने बताया कि वह सुबह में पोखर पर टहलने आया करते थे. बीते दिन वह घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे थे. जिसके बाद वे लोग घर से पोखर तक उनकी खोजबीन में लगे थे लेकिन कुछ पता नहीं चला. आज सुबह उन्हें जानकारी मिली कि पोखर में दिलीप का शव पड़ा हुआ है. कयास लगाया जा रहा है कि पोखर पर अनियंत्रित होकर गिरने के कारण डूब कर उनकी मौत हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

6 महीने के अंतराल पर दूसरी घटना

बता दे कि शहर के राजेंद्र कॉलेज के समीप स्थित शाह बनवारी लाल पोखर प्रतिवर्ष एक से दो बलि लेता है. इस वर्ष 6 महीने के अंतराल पर यह दूसरी घटना है. दोनों ही मौतें डूबकर हुई है. वैसे इस पोखर में कोई स्नान तो नहीं करता लेकिन किसी न किसी तरह डूब कर मौतें होती है. कुछ लोग सुसाइड करने के लिए भी यहां आते हैं. आज जहां दिलीप साह की डूबकर इस पोखर में मौत हुई है, वहीं बीते 30 जनवरी को भी इस पोखर में डूबने से एक टोटो चालक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार मोहल्ला निवासी राधा रामाधार महतो के 45 वर्षीय पुत्र अमर कुमार की मौत हुई थी.

 

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़