
SIWAN / CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मार्ग पर सिवान जिला अंतर्गत पचरुखी गांव के समीप एस आई टी वी पचरुखी थाना पुलिस ने एक ट्रक से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. वहीं पुलिस ने चालक एवं खलासी दोनों को गिरफ्तार भी किया है. वही जब्त ट्रक से करीब 5 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है. बरामद गांजे की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए बतायी जा रही है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सिवान-पचरुखी बाईपास पर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की ट्रक में गांजा लेकर तस्कर जा रहे हैं.

तभी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पचरुखी बाईपास पर पेट्रोल पंप के समीप बैरिकेडिंग लगाकर वाहन जांच करने लगी. इसी क्रम में ट्रक में लोड भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. सेलोटेप से चिपका कर गांजा की पैकिंग की गई थी, ताकि किसी को समझ में नहीं आ सके कि इसमें क्या रखा हुआ है. पुलिस के द्वारा गांजा के पैकेट और 12 चक्का ट्रक को जब्त कर लिया गया है. यह गांजा कहां से कहां जा रहा था अभी तक इसकी जानकारी नही मिल पाई है.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने 30 किलो के 15 पैकेट, 10 किलो के 10 पैकेट यानी कुल साढ़े 5 क्विंटल गांजा जब्त किया है. जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 1 करोड़ के बीच बताई जा रही है. वहीं दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. जिसमें एक ड्राइवर और एक खलासी बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले रमेश कुमार और अब्दुल्ला खान के रूप में हुई है.

![]()

