छपरा-सिवान व छपरा-बलिया को जोड़ने वाली मुकरेड़ा‌ अंडरपास में जलजमाव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

छपरा-सिवान व छपरा-बलिया को जोड़ने वाली मुकरेड़ा‌ अंडरपास में जलजमाव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

CHHAPRA DESK –  छपरा-बलिया रेलखंड के ब्रह्मपुर ढाला के समीप मुकरेड़ा‌ 54 नंबर ढाला स्थित रेलवे अंडरपास में जलजमाव और लगातार हो रही दुर्घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने आज रेल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि सालोंभर अंडरपास में कमरभर पानी भरा रहता है. जिससे आवागमन में भारी परेशानी होती है. लोगो ने कहा कि कई राहगीर और महिलाएं फिसलकर गिर चुकी हैं और उनका हाथ पैर टूट चुका है. इन दुर्घटनाओं से स्थानीय लोगों में काफी रोष है. लोगों ने जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने को इस समस्या का मुख्य कारण बताया. उन्होंने रेलवे प्रशासन से इस समस्या के तत्काल स्थायी समाधान की मांग की है.

लोगो ने कहा कि इस समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो ग्रामवासी सड़क को जाम कर रेल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. जिसकी पूरी जवाब देही रेल प्रशासन होगी. वही स्थानीय पप्पू सिंह व उप मुखिया रोहित कुमार सिंह सहित दर्शनों लोगो ने बताया कि इस रास्ते से रोजाना हजारों लोग आते जाते है. यह रास्ता छपरा-सिवान मुख्य पथ और छपरा-सिवान मुख्य पथ को जोड़ती है. साथ ही आसपास के दर्जनों गांवों के रहने वाले लोग और स्कूली बच्चे इसी रास्ते से आते जाते है. प्रतिदिन रेल प्रशासन की वजह से बड़ी घटना होने की संभावना बनी रहती है. इसका जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे लोग सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Loading

79
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़