छपरा-सिवान रेलखंड पर नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन गाड़ी के पहिया में अचानक लगी आग से मची अफरातफरी

छपरा-सिवान रेलखंड पर नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन गाड़ी के पहिया में अचानक लगी आग से मची अफरातफरी

 

CHHAPRA DESK –  छपरा-सिवान रेलखंड स्थित दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर आज सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन स्पेशल 02570 गाड़ी के कोच संख्या B-7 के पहिया में अचानक आग लग गई. जिससे स्टेशन पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. यात्री तुरंत कोच से बाहर निकलने लगे और प्लेटफार्म पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं, सूचना के बाद रेलवे कर्मी और स्टेशन मास्टर भी टीम मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया, नहीं तो आग फैल सकती थी.

बताया जा रहा है कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण ऐसी कोच के पहिए में आग लग गई थी. आग बुझाए जाने के क्रम में करीब आधे घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही. जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. इस संबंध में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में ब्रेक बाइंडिंग के कारण पहिए में अत्यधिक घर्षण हुआ, जिससे गर्मी बढ़ने के बाद आग लग गई. वहीं सूचना पर आग को समय रहते ही बुझा लिया गया, नहीं तो आग फैलने पर बड़ा हादसा हो सकता था.

इस घटना के चलते ट्रेन को करीब आधे घंटे तक दाउदपुर स्टेशन पर रोक दिया गया. आग पूरी तरह बुझाने और तकनीकी जांच के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया. उस दौरान रेल प्रशासन ने सभी कोचों की जांच कर सुरक्षा का आश्वासन दिया. इस मामले में स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए ट्रेनों के मेंटेनेंस और ब्रेक सिस्टम की नियमित जांच की जाती है. फिलहाल स्थिति सामान्य है और किसी भी यात्री को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है. यात्रियों ने राहत की सांस ली कि आग पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़