छपरा-सिवान रेलखंड पर ट्रेन से कट’कर एक वृद्ध की मौ’त

छपरा-सिवान रेलखंड पर ट्रेन से कट’कर एक वृद्ध की मौ’त

CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेलखण्ड पर दाउदपुर स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की कटकर मौत हो गई. मृतक की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के नोनिया डीह निवासी 75 वर्षीय गौतम महतो के रूप में की गई. वहीं सूचना के बाद परिवार वाले रोते-पीटते वहां पहुंचे जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. लेकिन, परिवार वालों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराये जाने के अनुनय-विनय के बाद बुद्धिजीवियों की पहल पर शव परिवार वालों के हवाले कर दिया गया.

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने खेत से वापस घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में पड़ने वाले रेलवे लाइन को पार करने के दौरान डाउन ट्रैक पर एक ट्रेन के चपेट में आ गए. जिससे कटकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन समेत बड़ी संख्या में आस-पास के लोग जुट गए. वहीं सूचना मिलने पर दाउदपुर थाना पुलिस व मुखिया अभिषेक कुमार सिंह ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

वहीं मृतक गौतम महतो के पुत्र मेघनाथ महतो ने लिखित आवेदन देकर अपने पिता के शव का पोस्टमार्टम नही कराने का अनुरोध किया. जिसके बाद रेल पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मौके पर मुखिया अभिषेक कुमार सिंह, सरोज महतो, शम्भूनाथ प्रसाद, अनवर अली, प्रभु दयाल प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे. घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छा गया है. परिजन मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं.

Loading

55
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़