CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सोनपुर रेलखंड पर डोरीगंज थाना अंतर्गत मानुपुर जहांगीर रेलवे ढाला के समीप रेलवे ट्रैक पर एक महिला का कटा हुआ क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. महिला का शव कई टुकड़ों में कटा हुआ था. सूचना के बाद डोरीगंज थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव का पहचान का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
जिसके बाद देर शाम तक शव की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के जैतिया बाजितपुर गांव निवासी राजदेव कुमार की 25 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी के रूप में की गई. सूचना के बाद परिवार में रोना-पीटना लग गया. बताया जा रहा है कि पिंकी का पति राजदेव भारी वाहन चलाता है जो की संध्या पहर जब घर आया तो उसे सूचना मिली थी उसकी पत्नी घर नहीं आई है. तब उसके द्वारा खोजबीन के क्रम में पता लगा कि डोरीगंज थाना पुलिस के द्वारा एक महिला का कटा हुआ शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया गया है.
जिसके बाद वह डोरीगंज थाना पहुंचा तो शव की फोटो से पहचान के बाद जब अस्पताल आया तो उसके द्वारा पहचान किये जाने के बाद थाना पुलिस के द्वारा शव उसे सौंप दिया गया है. इस संबंध में पिंकी के पति राजदेव के द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी का मोबाइल घर पर था. जिस पर तीन-चार कॉल आए हुए थे. उसने अंदेशा जताया है कि उसके पत्नी की रेलवे ट्रैक पर धक्का देखकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.