छपरा में थाना से निकली तो अ’पहरण कर महिला के साथ आधा दर्जन लोगों ने किया गैं’ग रे’प ; सिवान के चंवर से अचेत अवस्था में हुई बरामद, हालत गंभीर

छपरा में थाना से निकली तो अ’पहरण कर महिला के साथ आधा दर्जन लोगों ने किया गैं’ग रे’प ; सिवान के चंवर से अचेत अवस्था में हुई बरामद, हालत गंभीर

CHHAPRA/SIWAN DESK – छपरा जिले से इस समय एक सनसनीखेज और शर्मनाक खबर सामने आ रही है, जहां थाना से बाहर निकलते ही एक महिला का अपहरण कर अपराधी उसको सिवान ले जाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद पीड़िता का जहां गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है, वही परिवार वाले न्याय की गुहार लगा रहे हैं. घटना सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है.

जहां, एक दंपति के द्वारा पहले छेड़खानी का केस गांव के कुछ लोगों पर किया गया था. उसी सिलसिले में वह महिला बीते दिन थाना में पहुंची थी. जहां थाना से 10:00 बजे सुबह वह बाहर निकली और कुछ कदम चलते ही कुछ बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. पीड़िता की माने तो उसके चेहरे पर कोई पाउडर छीनकर उसका अपहरण किया गया है. उसके बाद उसके साथ छह लोगों के द्वारा गैंगरेप किया गया है.

सिवान जिले के दुरौंधा थाना अंतर्गत हाथेपुर गांव के चंवर से सरपंच ने किया था बरामद

सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र निवासी दुष्कर्म पीड़िता को सिवान जिला के दुरौंधा थाना अंतर्गत हाथेपुर के चंवर से बरामद किया गया है. इस घटना की जानकारी पीड़ित महिला के परिवार को हाथेपुर के सरपंच के द्वारा फोन पर दी गई. जिसके बाद पीड़ित परिवार दुरौंधा थाना पुलिस को लेकर हाथेपुर सरपंच के पास पहुंचे. जहां से पीड़ित महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. इस मामले में पीड़िता के पति ने बताया कि हाथेपुर सरपंच के द्वारा इस घटना की सूचना उनको दी गई थी.

आधा टार्जन लोगों ने किया गैंग रेप

इस मामले में होश में आने के बाद दुष्कर्म पीड़िता के द्वारा बताया गया कि वह थाना से निकली तो कुछ कदम बढ़ते ही उसके चेहरे पर कोई पाउडर छिड़क कर उसका अपहरण कर लिया गया. जिसके बाद उसे गाड़ी से कहीं ले जाया गया और चंवर में ले जाकर उसके साथ आधा दर्जन लोगों के द्वारा दुष्कर्म किया गया और उसे चंवर में छोड़कर वे भाग निकले. कुछ लोगों के द्वारा सरपंच को बुलाया गया और सरपंच के द्वारा उसने अपने घर सूचना भेजी और उसे पता चला कि वह सिवान जिला में है. जिसके बाद दुरौंधा थाना के द्वारा स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

 

 

सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंची रिविलगंज थाना पुलिस

पीड़ित परिवार के द्वारा प्रसव पीड़िता को रिविलगंज स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहीं सूचना के बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़