CHHAPRA DESK – वाराणसी मंडल के वाराणसी-छपरा रेल खण्ड को आधार बनाकर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान द्वारा मुख्य वाणिज्य निरीक्षक विष्णु चन्द मीणा, बेलाल अहमद एवं चल टिकट निरीक्षको की टीम के द्वारा चलाया गया. उस दौरान वाराणसी-छपरा रेल खण्ड पर चलने वाली लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, ताप्तिगंगा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, लिक्ष्वी एक्सप्रेस, छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस तथा गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर पवन एक्सप्रेस आदि गाड़ियों में सघन टिकट चेकिंग की गई.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रहमान द्वारा इन गाड़ियों में यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया. साथ ही साथ अवैध वेंडर्स को भी पकड़कर नियमपूर्वक कार्यवाही भी की गई. यह अभियान टीम वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रहमान के साथ 17 टिकट जांच कर्मचारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के सहयोग से चलाया गया और बिना टिकट यात्रा करने वाले-178 एवं अनियमित टिकट पर बयालीस हजार एक सौ पचास रूपये जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा दिया गया.
उक्त सघन टिकट जांच अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई. वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान रखें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें.