छपरा विस के राजद प्रत्याशी भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के मुंबई वाले बंगले पर नगर निगम ने भेजा नोटिस

छपरा विस के राजद प्रत्याशी भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के मुंबई वाले बंगले पर नगर निगम ने भेजा नोटिस

CHHAPRA DESK –  118 छपरा विधानसभा से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे भोजपुरी के सुपरस्टार और राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव को महाराष्ट्र की महापालिका ने नोटिस भेजा है. नोटिस में खेसारी लाल यादव के मुंबई के मीरा रोड में स्थित बंगले में अवैध काम करने का दावा किया गया है. महाराष्ट्र के मीरा भायंदर नगर निगम का कहना है कि बंगले के अवैध कंस्ट्रक्शन लोहे के एंगल और शेड को तुरंत हटाया जाए. अन्यथा, अतिक्रमण विभाग की ओर से बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी. अगर खेसारी खुद इसे नहीं हटाएंगे तो महानगर पालिका इसे तोड़ने की कार्रवाई करेगी और उसका खर्च भी खेसारी लाल यादव से वसूला जाएगा. महापालिका के मुताबिक, नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण की जांच की गई.

Add

इसी दौरान खेसारीलाल यादव के बंगले पर अन-अथॉराइज्ड स्ट्रक्चर पाई गई. यह मामला तब सामने आया है, जब बिहार में कल पहले फेज का चुनाव है और खेसारी लाल यादव चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. नोटिस में अवैध कंस्ट्रक्शन को तोड़ने की बात कही गई है. अगले एक से दो दिन में मीरा रोड स्थित खेसारी के बंगले के अवैध ढांचे को तोड़ने की कार्रवाई हो सकती है. बता दें कि खेसारी का नए बंगले में भोजपुरी सुपरस्टार का स्टूडियो भी है. ये स्टूडियो मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके में है. स्टूडियो का नाम KKR27 PVT LTD है. साल भर पहले ही खेसारी ने इसकी शुरुआत की थी.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़