चार दिन पूर्व घटित अभित हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण ; रिमांड पर लेगी पुलिस

चार दिन पूर्व घटित अभित हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण ; रिमांड पर लेगी पुलिस

CHHAPRA DESK –  चार दिन पूर्व आगामी 3 जून को छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत राहत रोड सीढ़ी घाट के समीप दिनदहाड़े अभित की चाकू गोद कर हत्या मामले में हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इस संदर्भ में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड सं0-315/25 बी०एन०एस० दर्ज अनुसंधान प्रारंभ किया गया था एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही थी.

उसी क्रम में आज सारण पुलिस की दबिश के कारण इस कांड के मुख्य नामजद आरोपी नगर थाना क्षेत्र के रावल टोला निवासी सोनू कुमार उर्फ बिट्टु सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. जिसे न्यायालय से पूछताछ हेतु रिमांड पर लिया जायेगा. विदित हो कि बीते 3 जून को शहर के नगर थाना अंतर्गत राहत रोड सीढ़ी घाट के समीप नगर थाना अंतर्गत मिशन रोड मोहल्ला निवासी राजू श्रीवास्तव के 15 वर्षीय पुत्र अभित श्रीवास्तव की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़