छठ के दिन पूर्व के विवाद में युवक की चाकू गोद कर हत्या

छठ के दिन पूर्व के विवाद में युवक की चाकू गोद कर हत्या

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिला में छठ पर्व की चहल-पहल के बीच बंजारी मोड़ के पास अपराधियों ने 23 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने छठ घूमने के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Add

मृत युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चैंपट्टी गांव निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं छठ पर्व का उत्सव मातम में बदल गया. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं आरोपितों की तलाश जारी है. इस हत्या का कारण पुरानी रंजिश बतलाया जा रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़