CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान एक युवक की मौत के बाद परिवार वालों ने थोड़ी देर के लिए हो-हंगामा खड़ा कर दिया. उनका आरोप था कि अस्पताल में व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है. हो-हंगामा और अस्पताल में भारी भीड़ को देखते हुए सदर अस्पताल के इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर धनंजय कुमार के द्वारा भगवान बाजार थाना पुलिस को सूचना दी गई. वहीं अन्य कर्मियों के द्वारा 112 डायल पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद 112 डायल पुलिस इमरजेंसी वार्ड पहुंची तो मामला शांत हो गया. वहीं भगवान बाजार थाना पुलिस भी दलबल के साथ अस्पताल में पहुंच गई.
जिसके बाद परिजन शव लेकर चले गए. मृत युवक की पहचान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत आर्य नगर मोहल्ला निवासी सूरज गुप्ता के 25 वर्षीय पुत्र दीपक गुप्ता के रूप में की गई. उसे मृत देखकर परिवार में छठ का उत्सव मातम में बदल गया और रोना-पीटना लग गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अचानक घर की छत से अचानक नीचे आ गिरे. जिसके कारण सिर में गंभीर जख्म हुए और तेज ब्लीडिंग होने लगी.
तब परिवार वाले एवं मोहल्ले वाले उसे उठाकर शीघ्र सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान देखते ही देखते उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वालों एवं मौजूद भीड़ ने अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्थाओं के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर हो-हंगामा किया. जिसको देखते हुए ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा एवं अस्पताल कर्मियों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ.