छठ पर्व पर स्नान करने के दौरान डूबने से तीन की मौत ; छठ घाट पर ही मचा कोहराम

छठ पर्व पर स्नान करने के दौरान डूबने से तीन की मौत ; छठ घाट पर ही मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –   सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्र में छठ पर्व की संध्या पर स्नान करने के दौरान डूबने से एक किशोर समेत तीन की मौत हुई है. जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत रामगढ़ा गांव स्थित तालाब पर स्नान करने के दौरान एक किशोर की मौत डूबकर हो गई. मृत किशोर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव निवासी अमरेंद्र शर्मा के 13 वर्षीय पुत्र श्लोक शर्मा के रूप में की गई. हालांकि घाट पर मौजूद लोगों की मदद से उसे जब तक पानी से निकला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. यह देखकर परिवार वालों में रोना-पीटना लगा लग गया.


वहीं, दूसरी घटना में गड़खा थाना अंतर्गत फुलवरिया गांव स्थित तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी मनीष साह के पुत्र साहिल कुमार के रूप में की गई. जो कि अपने घर वालों के साथ पटना के अगम कुआं थाना अंतर्गत छोटी पहाड़ी मोहल्ले में रहता था. वह छठ पर्व पर घर आया था, जहां छठ घाट स्थित तालाब में स्नान करने के दौरान डूब गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. यह देखकर परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.


जबकि, तीसरी घटना में जिले के परसा थाना अंतर्गत गोसी गांव स्थित तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृत युक की पहचान नवादा जिला के गोदापुर थाना अंतर्गत बेलदारी गांव निवासी लटोपी माली के 34 वर्षीय पुत्र शंभू माली के रूप में की गई. तालाब से शव बरामद कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसके घर वालों को सुपुर्द कर दिया.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़