छठ पूजा व गंगा नहान के बाद चिरान्द विकास परिषद, गंगा समग्र तथा गायत्री परिवार ने की गंगा नदी के बंगाली बाबा घाट की सफाई

छठ पूजा व गंगा नहान के बाद चिरान्द विकास परिषद, गंगा समग्र तथा गायत्री परिवार ने की गंगा नदी के बंगाली बाबा घाट की सफाई

CHHAPRA DESK – सारण जिला के डोरीगंज स्थित बंगाली बाबा घाट की चिरान्द विकास परिषद, गंगा समग्र तथा गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में सफाई की गई. गौरतलब है कि छठ पूजा, व कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद बंगाली बाबा घाट पर कचरे का अम्बार लग गया था. नदी का कचरा व अन्य कचरा सरने से दुर्गंध फैल रहा था. जिसके आलोक मे स्वयंसेवकों के अथक प्रयास से घाटों पर स्वक्षता दिखने लगा.स्वयंसेवकों ने घाटों पर फैली गंदगी की सफाई करने के साथ ही नदी में डाले गए फूल-मालाओं व पूजा सामग्रियों को इकट्ठा कर, बड़ी मेहनत से साफ-सुथरा किया.

इस कार्य में चिरान्द विकास परिषद के सचिव सह गंगासमग्र समग्र उत्तर बिहार के सह संयोजक श्रीराम तिवारी, गायत्री परिवार के जिला समन्वयक गणेश चौरसिया, चंद्रावती कुंअर, उर्मिला देवी, चिंता देवी, शिवदयाल राय, चिरांद विकास परिषद के विनोद सिंह, सुमन साह, राधेश्याम चौधरी, विजय राय, लालू राय, जजन राय, मनीष राय, दशरथ राय, रामबाबू राय, अरविंदूशेखर, राम इकबाल पासवान , विकास कुमार, ध्रुव कुमार, संजय उर्फ भुअर पासवान आदि शामिल थे.

Loading

E-paper