
CHHAPRA DESK – सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में छठ व्रत के दौरान घाट पर स्नान करने के क्रम में डूब कर दो किशोर की मौत हो गई है. पहली घटना जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत लिलिया रहीमपुर स्थित सरयू नदी घाट पर हुई, जहां स्नान करने के दौरान डूबने से किशोर की मौत हो गई. मृत किशोर की पहचान जिले के गड़खा थाना अंतर्गत सरगट्टी गांव निवासी हरिचरण साह के 12 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गई. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि वह अपने घर वालों के साथ नदी तट पर छठ व्रत के लिए गया था, जहां स्नान करने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया और घाट पर मौजूद गोताखोर जब तक वहां पहुंचकर उसे पानी से निकलते तब तक देर हो चुकी थी. हालांकि उसे शीघ्र ही सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके पास परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है.

जबकि, दूसरी घटना दिघवारा थाना क्षेत्र से सामने आई जहां स्थानीय नदी घाट पर छठ पर्व के दौरान स्नान करने के क्रम में एक किशोर के डूबने से मौत हो गई अमित किशोर की पहचान जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत सैदपुर वार्ड नंबर 5 निवासी सुशील सिंह के 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई. बताया जाता है कि छठ पर्व के दौरान घाट पर भीड़ थी और वह स्नान करने के दौरान तेज बहाव में बह गया. जब तक उसे बचाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने नदी से शव को बरामद कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया. वहीं इस घटना के बाद घर परिवार में रोना-पीटना लगा हुआ है.

![]()

