छेड़खानी का विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट कर फोड़ दी उसकी आंख ; गंभीर स्थिति में पटना रेफर

छेड़खानी का विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट कर फोड़ दी उसकी आंख ; गंभीर स्थिति में पटना रेफर

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां छेड़खानी का विरोध करने पर मनचले युवकों ने एक युवती के साथ मारपीट कर उसकी आंख फोड़ दी. आंख से खून बहते देख घर की महिलाओं ने अन्य सदस्यों को सूचना दिया और वे लोग उसे लेकर आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पटना रेफर किया गया है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद ने आंख से खून बहते देख ऑन काल ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संजीव कुमार गुप्ता को सूचना दी और सूचना के तुरंत बाद नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव कुमार गुप्ता अस्पताल पहुंचे और उन्होंने आंख की जांच व उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया.

 

उस दौरान जांच करने के उपरांत दोनों चिकित्सकों ने बताया कि उस युवती का बांया आंख फूट चुका है. रौशनी तो वापस नहीं आएगी लेकिन उसका उचित इलाज जरूरी है. ताकि, दूसरे आंख की रौशनी बची रहे. जिसको लेकर उन लोगों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच अथवा आईजीआईएमएस रेफर किया गया है. वहीं इस घटना से आक्रोशित परिवार वालों ने बताया कि गांव के ही दो युवकों के द्वारा उसके साथ छेड़खानी का प्रयास किया और विरोध करने पर मारपीट कर उसकी आंख फोड़ दी गई है. वहीं इस मामले में समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी. वहीं यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

 

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़