चिकित्सक के घर पर ह’मला कर भतीजे को चा’कू से मा’र किया गंभीर ; चिकित्सक को भी दी ध’मकी, नहीं गये ड्यूटी

चिकित्सक के घर पर ह’मला कर भतीजे को चा’कू से मा’र किया गंभीर ; चिकित्सक को भी दी ध’मकी, नहीं गये ड्यूटी

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों के द्वारा एक चिकित्सक के घर पर हमला कर उनके भतीजे को चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसके बाद जब घर वाले बाहर निकले तो सभी बदमाश फरार हो गए. वहीं इस घटना को लेकर चिकित्सक व उनके परिवार को भी धमकी दी जा रही है कि केस नहीं होने दे. नहीं तो उनके उपर भी हमला किया जाएगा. जख्मी में जिले की मीरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी नूर आलम के पुत्र सहबाज आलम बताए गए हैं. जिनके द्वारा स्थानीय थाने में कल 9 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

 

जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि बीती रात्रि व घर के बाहर थे, तभी कुछ लोग पहुंचे और उन लोगों के द्वारा उसके ऊपर लाठी-डंडे व चाकू से हमला कर दिया गया. जिसके कारण वह चीखने लगा तो घर से लोग बाहर निकले. तब तक वह लोग फरार हो गए. उस दौरान घर के सदस्यों के साथ भी मारपीट की गई है. इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें हैदर अली, उनका पुत्र अफयाज अली, गोलू अली, दिलकश अली, अमीन मियां तथा जहीरूद्दीन मियां के पुत्र राजा आलम, मुख्तार मियां, नवाब आलम एवं अमीन मियां का पुत्र अख्तर अली शामिल है.

बदमाशों के डर से चिकित्सक परिवार दहशत में 

उस संबंध में चिकित्सक डॉक्टर मेराज आलम ने बताया कि उनकी छपरा सदर अस्पताल में पोस्टिंग है. बीते दिन मारपीट के कारण वह दो दिनों से मिल रही धमकी के कारण डर के साये में जी रहे हैं. वहीं आज भी गांव के दबंगों के द्वारा धमकी दिए जाने के कारण उनका परिवार दहशत में है. उनको और उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. वहीं इस मामले में मीरगंज थाना अध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि उक्त मामले में कांड संख्या 129/24 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Loading

59
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़