चिमनी पर करता था काम ; झु’लसकर मौ’त के बाद भट्ठा मालिक उसके घर के बाहर श’व फेंककर फरार, जांच में जुटी पुलिस

चिमनी पर करता था काम ; झु’लसकर मौ’त के बाद भट्ठा मालिक उसके घर के बाहर श’व फेंककर फरार, जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA/SIWAN DESK – बहुत ही गरीब परिवार से होने के कारण राजेश राम सिवान जिले के कल्याणपुर स्थित एक ईट भट्ठा पर काम करता था. जहां झुलस कर उसकी मौत हुई है. उसके मौत के बाद ईट भट्ठा मालिक उसके शव को लेकर छपरा पहुंचा, जहां मृतक के घर के बाहर शव फेंककर वे फरार हो गए. घटना बीती देर शाम की बताई गई है. मृतक सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत चैनपुर गांव निवासी कृत राम का 44 वर्ष से पुत्र राजेश राम बताया गया है.

 

जो कि काफी गरीब परिवार से है और सिवान जिले के कल्याणपुर स्थित ईंट भट्ठा पर काम कर अपने घर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके शरीर पर जले के निशान भी है. वही उसके मुंह और नाक से खून भी निकला हुआ है. जिससे ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि मारपीट कर अथवा जलाकर उसकी हत्या की गई होगी. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची तरैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

हालांकि फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. परिवार वालों का कहना है कि राजेश सिवान जिले के कल्याणपुर स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करता था. बीती देर संध्या ईंट भट्ठे से कुछ लोग गाड़ी से उनके दरवाजे पर पहुंचे और शव को उनके दरवाजे पर उतार कर भाग गए. उनके द्वारा इस विषय पर उन्हें कुछ भी नहीं बताया गया. उन्हें ऐसा लगता है कि ईंट भट्ठा पर ही उसकी हत्या की गई है.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़