चोरी का स्वर्ण आभूषण एवं 10 हजार नकद के साथ एक चोर गिरफ्तार

चोरी का स्वर्ण आभूषण एवं 10 हजार नकद के साथ एक चोर गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिला के नयागांव थाना अन्तर्गत गृहभेदन कांड का उद्वेदन करते हुए पुलिस ने 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी की गई सामानों को भी बरामद किया गया है. बता दें कि बीते 15 अगस्त को नयागांव थाना क्षेत्र निवासी स्वर्गीय ओम प्रकाश सिंह के पुत्र जय प्रकाश सिंह के घर से चोरों ने सोने का चैन, सोने की अंगूठी-03, सोने का झुमका-03 जोड़ा, सोने का जीउतिया-01, सोने का मंगल सूत्र-01, चांदी का पायल-03 जोड़ा, नगद 60 हजार रूपये एवं दीवाल पर टंगे पेंट के पॉकेट से 20 हजार रूपये की चोरी कर ली थी. उस संबध में नयागांव थाना कांड सं०- 152/24 दर्ज किया गया था.

 

उक्त कांड के अनुसंधान के क्रम में आज नयागांव थाना क्षेत्र के बहेरवागाछी गांव निवासी विकास कुमार महतो को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. वहीं उसकी निशानदेही पर 01 मंगलसूत्र , 1 जोड़ा कान का झुमका, 2 सोने की अंगूठी, 01 सोने का चैन तथा 10 हजार रूपये नकद को बरामद किया गया है. गिरफ्तार कर को जेल भेजा गया है. वही उनसे पूछताछ के क्रम में चोरी की घटना में शामिल अन्य चोरों की पहचान कर ली गई है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

 

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़