चोरी का मोटर पंप एवं मोबाइल के साथ तीन चोर गिरफ्तार ; अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी

चोरी का मोटर पंप एवं मोबाइल के साथ तीन चोर गिरफ्तार ; अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थानान्तर्गत झखडा गांव में बीते दिनों हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी के मोबाइल एवं मोटर पंप के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव निवासी बब्लू कुमार, बिक्रमपुर गांव निवासी गोलू कुमार एवं धर्मपुर ठेकही गांव निवासी आनंद राज शामिल हैं. जिनके पास से की चोरी की तीन मोबाईल एवं एक चोरी का मोटर जब्त किया गया है.

बता दें कि बीते दिनों अमनौर थानान्तर्गत झखडा गांव में चोरों के द्वारा एक व्यक्ति के घर से 02 मोबाईल एवं एक पानी वाला 1- के०वी० का मोटर चोरी करने की घटना कारित की गयी थी. इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-183/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में अमनौर थाना पुलिस द्वारा तकनिकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त 01 अपराधी को गिरफ्तार किया, जिसके निशानदेही पर चोरी की गई 02 मोबाईल एवं एक पानी वाला 1- के०वी० का मोटर के साथ अन्य 02 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया.

वहीं काण्ड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में अमनौर थाना अंतर्गत पु०अ०नि० पिन्टू कुमार थानाध्यक्ष अमनौर थाना, प्र०पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह, पु०अ०नि० मो० अख्तार खा, प्र०पु०अ०नि० आयुष कुमार एवं अमनौर थाना एवं तकनिकी शाखा के अन्य कर्मी शामिल थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़