CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत गुदरी बाजार, सलापतगंज व टक्कर मोर मोहल्ला लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग इस कदर डरे हुए हैं कि उनके द्वारा तात में जग कर मोहल्ले में पहरा दिया जा रहा है. लेकिन अब लोग पहरा देने से भी कतराने लगे हैं. क्योंकि आज अल सुबह करीब तीन बजे पहरा के उपरांत जब मोहल्ले वासियों ने चार चोरों को घेरने का प्रयास किया तो उनके द्वारा अपने आप को घिरते देख फायरिंग करना शुरू कर दिया गया. उस दौरान दो-तीन फायरिंग किए जाने की बात बताई जा रही है.
घटना गुदरी बाजार कोराड़ की है. चोरों के द्वारा फायरिंग के बाद लोग हट गए और चोर आसानी से भाग निकले. सुबह होने के बाद यह बात आग की तरफ फैल गई. वहीं दोपहर में जब गुदरी बाजार मोहल्ला निवासी क्यामुद्दीन के घर वाले पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके घर की गेट का ताला तोड़कर घर में चोरी हुई है. इसके बाद वहां लोगों की भी जमा हो गई वहीं सूचना के बाद भगवान मुझे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. व्ही घर के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में चार चोरों की तस्वीर भी कैद हुई है.
बता दें कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र इलाके में एक महीने के अंदर एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी है. पुलिस केवल सड़कों पर ड्यूटी दे रही है और चोर बंद घरों में अपना काम निपटा रहे हैं. रविवार की रात भी चोरों ने इसी थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार मस्जिद के पास क्यामुद्दीन खान के बंद घर में चोरी की और चोरों ने अपना ताला भी उसे मकान में जड़ दिया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. बताया जा रहा है कि यहां से चोरी कर लौट के बाद सलापतगंज मोहल्ले में चोर जब घुसे तो पहरा दे रहे मोहल्ले के लोगों ने चोरों को खदेड़ा तो फायरिंग शुरू कर दी.
हालांकि पुलिस प्रशासन के द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है. लेकिन लोगों ने बताया कि फायरिंग हुई थी. चोरों का दहशत लोगों में कुछ इस कदर है कि रात की नींद हराम हो गई है और रात में 1:00 बजे के बाद लोग पहरा देने निकल जाते हैं. कयामुद्दीन खान के यहां से लगभग ₹1 लाख के सामान की चोरी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल की और जल्द चोर को पकड़ लेने का दावा किया गया. हालांकि गुदरी बाजार में चोरी की घटनाओं का खुलासा करने व चोरों के पकड़ने के दावे अभी तक फेल ही साबित हुए हैं.