CHHAPRA DESK – सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटना लगातार घट रही है. वहीं पुलिस इस मामले में कार्रवाई भी कर रही है. इसी कार्रवाई के क्रम में अमनौर थाना पुलिस ने चोरी कि दो बाडकों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी अब्दुल गनी के पुत्र अकबर अली की बाइक गोसी अमनौर स्थित डॉ बिपिन बिहारी सिंह के क्लिनिक के पास से चोरी कर ली गई है. इस सम्बन्ध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर अमनौर थाना कांड संख्या-320/24 बी०एन०एस० दर्ज कर त्वरित अनुसन्धान प्रारंभ किया गया.
अनुसन्धान के क्रम में तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव निवासी रुपेश सिंह एवं नैतिक कुमार सिंह उर्फ़ साहिल को चोरी की गयी मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. जिनके खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. जिनके पास से दो मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल जब्त किया गया है. छापामारी टीम में पु०अ०नि० मो० जफरुद्दीन थानाध्यक्ष, अमनौर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.