CHHAPRA DESK – सारण जिले के गौरा थाना पुलिस ने गौरा थानान्तर्गत चोरी की गई मोटरसाईकिल की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोरी की गई 02 मोटरसाईकिल एवं अन्य बाइक के पार्ट्स के साथ 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. इस मामले में सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि रात्रि में गौरा थाना पुलिस टीम द्वारा अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से गौरा बाजार में वाहन चेकिंग किया जा रहा था. उसी क्रम में मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ किया गया.
पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा चोरी का मोटरसाईकिल होने तथा इस मोटरसाईकिल को किसी अन्य से 6000 रूपये में खरीदने की बात कही. अग्रेतर पूछताछ एवं उनके निशानदेही के आधार पर छापामारी में कुल 05 अन्य अभियुक्तों को चोरी किये गये 02 मोटरसाईकिल तथा अन्य पूर्जो के साथ गिरफ्तार किया गया. पकड़ाये अभियुक्तों द्वारा मोटरसाईकिल को चोरी कर उसके इंजन नं0, चेचिस नं0 एवं अन्य पूर्जो को बदलकर मोटरसाईकिल की खरीद बिक्री का धंधा किया जाता था.
इस संबध में गौरा थाना कांड संख्या-95/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मुसेहरी गांव निवासी अरुण कुमार राय, चनचौरा गांव निवासी रमाशंकर कुमार उर्फ ब्यास सिंह, खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर गांव निवासी मुकेश कुमार राय, मढौरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी इरफान कुरैशी, रिजवान अंसारी एवं पटेढा गांव निवासी मिथलेश कुमार भगत शामिल हैं.