MOKAMA DESK – बड़ी खबर बिहार के मोकामा से सामने आ रही है, जहां चुनावी रंजिश ने खूनी झड़प का रूप ले लिया और मोकामा टाल में जन सुराज समर्थक दबंग नेता दुलारचंद यादव की गोली मारने के बाद वाहन से कुचलकर हत्या कर दी गई है. घटना भदौर थाना के बसावन चक की है, जहां कि दुलारचंद के पैर में गोली मारी गई है, उसके बाद गाड़ी से कुचला गया है. ग्रामीण मोकामा से जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह व उनके समर्थकों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं अनंत सिंह ने राजद की प्रतिद्वद्दी उम्मीदवार के पति सूरजभान समर्थकों पर सीजिश कर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बसावनचक गांव के समीप उनके काफिले पर हमला किया गया, जिसमें उनके कई लोग चोटिल है और दस गाडियां क्षतिग्रस्त है.

बताया गया कि गुरुवार की शाम मौकामा विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूस प्रियदर्शी पंहारक के टाल क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान खत्म कर बसावनचंक से होकर तारतर गांव आ रहे थे. उसी बीच जदयू उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह भी कररा, सम्यागढ़ और तारंतर गांवों में संपर्क अभियान समाप्त कर बसावनचक गांव से होते हुए बाढ़ लौट रहे थे. बसावनचक गांव के बाहर जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी और अनंत कुमार सिंह का काफिला आमने-सामने आ गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों के समर्थक पहले गाड़ी से उतरे और उनके बीच कहासुनी होने लगी. जनसुराज प्रत्याशी के समर्थकों ने अनंत सिंह के काफिले पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे अनंत समर्थकों का गुस्सा भड़क गया और ताबड़तोड़ 10-12 राउंड फायरिंग कर दी. फायरिंग होते ही जन सुराज प्रत्याशी और उनके समर्थकों में भगदड़ मच गई. सभी ने गांव में छिपकर जान बचाई. आरोप है कि इसी अफरातफरी में अनत समर्थको ने दुलारचंद यादव (70 वर्ष) के पैर में गोली मार दी. वह जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़े तो उनपर महिंद्रा की थार गाडी चढ़ाकर कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

फायरिंग में एक अन्य युवक के भी गोली लगने की खबर है. उसका नाम पता नहीं चला है. अनंत सिंह के समर्थकों पर जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी की पिटाई का भी आरोप है. घटना के बाद, तारतर गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण बसावनचक पहुंचे और दुलारचंद का शव उठाकर गाव ले आए. गांव में भारी जमावड़ा लगा हुआ है. बाढ़ से राजद उम्मीदवार कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया, मोकामा से राजद और सूरजभान सिंह समर्थको का जमावड़ा लगा हुआ है. ग्रामीणों और स्वजन ने रात तक पुलिस को शव उठाने नहीं दिया है. दुलारचद यादव की बोलेरो गाड़ी पर भी गोलियों के कई निशान पाए गए है.

![]()

