चुनाव से पहले मंडलकारा में छापेमारी के दौरान दो चाकू और खैनी की पुड़िया बरामद

चुनाव से पहले मंडलकारा में छापेमारी के दौरान दो चाकू और खैनी की पुड़िया बरामद

 

CHHAPRA DESK –  छपरा मंडल कारा में आज अल सुबह छापेमारी के कारण कैदियों में हड़कंप मच गया. छापेमारी के लिए सारण जिला अधिकारी अमन समीर के नेतृत्व में सदर एसडीओ, एसएसपी, एसडीपीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल मंडल कारा पहुंचे. जहां पुलिस बल के साथ मंडल कारा के सभी वार्डों की गहन छापेमारी की गई. करीब दो घंटे तक चली छापेमारी में मंडल कारा से दो चाकू एवं खैनी की पुड़िया बरामद किया गया. इस सम्बंध में सदर एसडीपीओ ने बताया कि जेल में जिला प्रशासन द्वारा रेगुलर छापेमारी किया जाता है विधानसभा चुनाव को लेकर आज अल सुबह छापेमारी की गई,

जिसमें जेल के वार्ड से दो चाकू बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 25 वार्डो की सघन जांच की गयी.  उन्होंने बताया कि ऐसी आशंका थी कि कुछ अपराधी मोबाइल आदि का उपयोग कर रहे होंगे, लेकिन इन सब की बरामदगी नहीं हुई है. वहीं छापामारी के क्रम में मंडल कारा छपरा के सम्बंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बता दें कि पदाधिकारियों की टीम अल सुबह 5:00 बजे मंडल कारा पहुंची और करीब 7:00 बजे तक गहन छापेमारी की गई, वहीं वार्ड से दो चाकू एवं खैनी की पुड़िया बरामद की गई है.

Loading

179
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़