CHHAPRA DESK – सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नाशूचक गांव में अपराधियों के द्वारा चूड़ा मिल संचालक के साथ मारपीट कर ₹3 लाख लूटने की घटना सामने आई है. घटना की सूचना के मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नाशूचक गांव स्थित मदन सिंह के चूड़ा मिल में एक वृद्ध व्यक्ति चोरी से बोरियों में कुछ सामान भर रहा था. जब मिल संचालक के पुत्र ने वृद्ध को रोका तो इस पर वृद्ध और मिल संचालक के पुत्र के बीच नोकझोंक शुरू हो गई. नोकझोंक के बाद वृद्ध अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और लाठी-डंडों से लैस होकर मिल संचालक के साथ मारपीट की.
उस दौरान मिल संचालक के द्वारा उनके साथ मारपीट कर ₹3 लाख रुपए लूटे जाने की बात भी बताई गईं हैं. इस घटना के बाद पीड़ित मदन सिंह ने पुलिस को सूचना दी और लूट की घटना की जानकारी दी. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के बाद मोहल्ले वासियों में आक्रोश भी देखने को मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.