CHHAPRA DESK – छपरा शहर के प्राचीन व ऐतिहासिक बाबा धर्मनाथ धनी मंदिर में बीती रात चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए लाखों का जेवरात समेत दान पात्र मे रखें नकदी लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष मंदिर के प्रांगण में पहुंचे और पुजारी से घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. वही उन्होंने बताया कि मंदिर से जेवरात समेत नकद की चोरी हुई है पुलिस सीसीटीवी जांच की जा रही है. वहीं डॉग स्क्वॉड टीम, फॉरेंसिक टीम व भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर प्रांगण व आसपास के समीप सामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है लेकिन इस पर पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है. नियमित तौर पर गश्ती की गाड़ी भी इधर से नहीं आती है जिससे कि चोरों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है.

दक्षिण दरवाजे से घुसे चोर
स्थानीय लोगों ने बताया की मंदिर में हुई चोरी की घटना को चोरों ने मंदिर के दक्षिण द्वार से अंजाम दिया. बताया गया कि इसी पुराने और जर्जर दरवाजे के रास्ते चोर मंदिर परिसर में दाखिल हुए. दरवाजा काफी समय से खराब हालत में था, जिसका फायदा उठाकर चोर आसानी से अंदर घुस गए. वही स्थानीय लोगों ने बताया कि चोर सबसे पहले मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया.
घटना के बाद लोगों मे गुस्सा है. पुजारी ने भी एस एस पी से मंदिर प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की बात कही. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.

सिक्का भारी होने से नहीं ले जा पाए
जिस दारवाजे से चोर अंदर प्रवेश किए थे उसी दारवाजे से भाग भी गये. इसी क्रम में मंदिर में रखे सिक्के एक कंबल में लेकर जा रहे थे लेकिन भारी होने के करण कंबल पुरी तरह से फत गया जिसके बाद सिक्का परिसर में ही फैल गया. वहीं मंदिर के प्राणगण में भी सिक्के इधर-उधर विचारे नजर आये.

![]()

