CHHAPRA DESK – सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र में चोरों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे स्थानीय निवासियों में भय और आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बता दें कि बीते 21 मई से शुरू हुआ चोरी का यह सिलसिला बीते 38 से 40 दिनों में अब तक 15 घरों तक पहुंच गया है, जो अमनौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है. हैरानी की बात यह है कि अमनौर पुलिस ने दो दिन पहले ही दो चोरों को पकड़ने का दावा किया था, लेकिन इसके बावजूद चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. विगत रात्रि एक बार फिर चोरों ने अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर अगुआन गांव में एक बंद घर को निशाना बनाया.
यह वारदात लालदेव मिश्रा के घर में हुई.
चोरों ने उनके घर से 22 थान आभूषण चुरा लिए. बताया जा रहा है कि चोर घर के पीछे के दरवाजे का ताला काटकर अंदर घुसे थे. पेटी अलमीरा अटैची बक्सा का ताला तोड़कर आराम एक एक कीमती सामान गहना लेकर फरार हो गए है.चोरी को अंजाम देने के बाद, चोर छत की सीढ़ी पर बने करकट को हटाकर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही अमनौर थाना प्रभारी कुंदन कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और चोरों को बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा. हालांकि, लगातार हो रही ये चोरियां और पुलिस
द्वारा कथित तौर पर चोरों को पकड़े जाने के बाद भी वारदात का न रुकना, अमनौर पुलिस की निष्क्रियता और अपराधियों पर लगाम लगाने में उसकी विफलता को साफ दिखाता है. स्थानीय निवासियों में इस बात को लेकर भारी निराशा है कि पुलिस प्रशासन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. लोगों का कहना है कि पुलिस को अपनी गश्त बढ़ानी चाहिए और अपराधियों के खिलाफ ठोस और प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि वे अपनी संपत्ति और सुरक्षा को लेकर निश्चिंत रह सकें.