सीआईएसएफ जवान के मौ’त की सूचना मिलते ही छपरा में शोक की लहर ; लाया जा रहा पार्थिव शरीर

सीआईएसएफ जवान के मौ’त की सूचना मिलते ही छपरा में शोक की लहर ; लाया जा रहा पार्थिव शरीर

CHHAPRA DESK – छपरा सदर प्रखंड के फकुली पंचायत अंतर्गत उमधा गांव निवासी सीआईएसएफ जवान की जम्मू में ऑन ड्यूटी मौत के बाद जैसे ही यह सूचना छपरा पहुंची, घर परिवार सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. मृत जवान छपरा सदर प्रखंड के उमधा गांव निवासी अरुण सिंह का 26 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार सिंह बताया गया है. जो कि सीआईएसफ में सिपाही के पद पर कार्यरत था. उसकी पोस्टिंग जम्मू के किश्तवाड़ में लगी हुई थी.

उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. फिलहाल इस सूचना के मिलते ही घर परिवार में मातम पसरा हुआ है. सेना के जवान उसका शव लेकर छपरा के लिए प्रस्थान कर चुके हैं. अब सभी की निगाहें गांव के चहेते जवान के पार्थिव शरीर को देखने के लिए लालायित है. बता दें कि रौशन तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. 2 वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी.

Loading

54
E-paper