
CHHAPRA DESK – छपरा जंक्शन पर मद्यनिषेध विभाग, आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 146 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. बताते चलें कि गुप्त सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 04652, जयनगर क्लोन स्पेशल ट्रेन के कोच संख्या s2 से शक के आधार पर बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से कुल 146 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिसके बाद तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. छापेमारी टीम में उत्पाद सदर थाना के

अवर निरीक्षक हेमा कुमारी के द्वारा आरपीएफ एवं जीआरपी प्रभारी के साथ संयुक्त अभियान चला कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिसे गण पूछताछ की जा रही है. वही जांच के बाद ही पता चलेगा कि शराब कहां ले जाना था और किसे डिलीवरी देनी थी. बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी के बाद प्रशासन के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं चुनाव एवं मतगणना के मद्दे नजर लगातार चौकसी बरती जा रही है.

![]()

