सीएम के गृह जिले में अपराधियों का तांडव : 24 घंटे में 4 युवकों को मारी गोली

सीएम के गृह जिले में अपराधियों का तांडव : 24 घंटे में 4 युवकों को मारी गोली

CHHAPRA DESK –  बिहार के नालंदा में बीते 24 घंटे के भीतर गोलीबारी की तीन घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. तेलमर थाना क्षेत्र के नूननगर पुल के पास गोलीबारी की घटना में गोली लगने से दो युवक जख्मी हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए भेजा है. जख्मी युवक की पहचान तेलमर थाना क्षेत्र के तेलमर गांव निवासी राकेश कुमार एवं रौशन कुमार के रूप में की गई है. राकेश को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जबकि रौशन कुमार को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. पीड़ित युवक राकेश ने बताया कि पैक्स चुनाव में दूसरे चरण का चुनाव आज चल रहा है.

Add

जिसमें घायल युवक का परिवार 4 टर्म से जीत रहा है. उसी वजह से दहशत फैलाने के उद्देश्य से दूसरे पक्ष के युवक मुन्ना सिंह द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि आरोपी युवक ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड फायरिंग की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए भेजा है. पूर्व के विवाद में गोतिया के बीच गोलीबारी व मारपीट की घटना घटी है. इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है. दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज किया जा चुका है. मौके से 4 खोखा एवं तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताक्ष कर रही है.

पशु चोरों की फायरिंग में एक जख्मी

वहीं, दूसरी घटना चंडी थाना क्षेत्र के कवई गांव का है. जहां भैंस चोरी का विरोध करने पर बदमाशों और ग्रामीणों के बीच हुई गोलीबारी व पथराव में एक युवक को गोली लग गई. चंडी थाना क्षेत्र कवय गांव निवासी अखिलेश सिंह के बथानी से पशु चोरों ने एक युवक को गोली मारकर दो भैंस खोलकर ले जाने लगा.पुलिस ने मौके से चार खोखा बरामद किया:भैंस चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण इकट्टा हुए. लोगों को जुटते देख भैंस चोर गोलीबारी कर भागने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी की. इसी क्रम में पशु चोरों द्वारा रामलगन राम के 28 वर्षीय पुत्र बिंदु राम के जांघ में गोली मार दी. जख्मी को गंभीर हालत में विम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. चंडी थाना पुलिस ने मौके से 4 खोखा बरामद किया.

स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली

वहीं, नालंदा की एक अन्य घटना में बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया है, जानकारी के अनुसार ताजनीपुर पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार जख्मी कर दिया है. जख्मी की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के बिंद गांव निवासी प्रेम कुमार के रूप में की गई है

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़