सीएनजी गाड़ी से अचानक गैस लीकेज होने से टली बड़ी दुर्घटना ; बर्बाद हो गया 600 केजी सीएनजी

सीएनजी गाड़ी से अचानक गैस लीकेज होने से टली बड़ी दुर्घटना ; बर्बाद हो गया 600 केजी सीएनजी

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर स्थित बाईपास में आज एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. भारत पेट्रोलियम की सीएनजी गाड़ी से बीच सड़क पर गैस लिकेज होने लगा. बताया जा रहा है कि वह सीएनजी गाड़ी शहर के रौजा स्थित देवेंद्र मेमोरियल पेट्रोल पंप से चांदनी फ्यूल स्टेशन मोतिहारी को जा रहा था. गाड़ी अभी मेहिया ओवर ब्रिज के पास पहुंचा था तभी अचानक सीएनजी का लीकेज शुरू हो गया, मगर कोई बड़ी दुर्घटना हो उससे पहले गाड़ी के चालाक राजू अंसारी द्वारा गाड़ी रोक लिया गया.

Add
इसके साथ ही पब्लिक को इस ट्रक से दूर किया गया. स्थानीय ट्रैफिक पुलिस के मदद से गैस लीकेज पर काबू पाया गया, जिससे बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बची, लेकिन सारा गैस बर्बाद हो गया। चालक राजू ने बताया कि इस मामले में उसने अपने पेट्रोल पंप और कंट्रोल रूम को सूचना दी है. इसके साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की को भी सूचना दी गई. बहरहाल अभी स्थिति कंट्रोल में है. और सीएनजी का रिसाव बंद हो गया है.

फिलहाल अभी भी सुरक्षा के लिहाज से गाड़ी मेहिया स्थित बाईपास पर खड़ी है. वही सूचना पाकर स्थानीय मुफ्फसिल थाना और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी घटना स्थल पर पहुंची लेकिन तब तक सीएनजी का रिसाव बंद हो गया था. मुफ्फसिल थाना प्रभारी विशाल आनंद ने बताया है की सीएनजी का रिसाव हुआ था लेकिन अब रिसाव बंद ही चुका है. उसके बाद सावधानी के कारण अभी भी इस वाहन को रोक कर रखा गया है.

Loading

78
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़