
CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिचला तेलपा मोहल्ले में कोचिंग पढ़ने जा रहे एक छात्र के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा हथियार के बल पर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना में छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी छात्र शहर के नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा मोहल्ला निवासी संतोष दास का पुत्र गुड्डू कुमार दास बताया जाता है. वहीं सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी छात्र ने बताया कि वह साइकिल से कोचिंग पढ़ने जा रहा था.

उसी क्रम में तेलपा के समीप पीछे से एक बाइक सवार युवक ने जानबूझकर उसकी साइकिल में धक्का मार दिया, जिससे वह गिर पड़ा. जिसके बाद मौके पर मौजूद युवकों ने उसके साथ जाति सूचक गाली-गलौज शुरू कर दी. मौके पर अन्य छात्रों ने बताया की झगडे के क्रम मे एक युवक अपने घर से पिस्टल लेकर आ गया और उसे डराने के उद्देश्य से पिस्टल के बट से उसके सिर पर वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

वहीं, अन्य दोस्तों की मदद से जख्मी छात्र को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ विवेक कुमार ने बताया कि छात्र के सिर में गंभीर चोट आई है, लेकिन फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं इस संबंध में नगर थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी फिलहाल नहीं है जानकारी मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

![]()

