CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदम कॉलेज के सामने एक कंप्यूटर कोचिंग के बाहर छात्रों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. उस दौरान लाठी-डंडे से पिटाई के बाद दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद कोचिंग के बाहर अफरातफरी मच गई. वहीं सूचना के बाद में मुफस्सिल थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची तब तक वे लड़के फरार हो चुके थे. वही 112 डायल पुलिस ने मौके पर पहुंच जख्मी दोनों छात्रों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
जख्मी एक छात्र जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी महेश राय का 18 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार बताया गया है. जबकि दूसरा युवक गौरा थाना क्षेत्र के मोथहा रामपुर निवासी पवन कुमार राय बताया गया है. फिलहाल दोनों जख्मी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक मुफस्सिल थाना अंतर्गत जगदम कॉलेज के सामने स्थित कंप्यूटर सेंटर में कंप्यूटर की पढ़ाई करते हैं.
फिलहाल विवाद के कारणों की जानकारी उनके द्वारा नहीं दी जा रही है. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. हालांकि इस मामले में शिक्षण संस्थान के कर्मी भी कुछ बताने से परहेज करते रहें. उनका कहना है की कोचिंग के बाहर क्यों लड़ाई झगड़ा हुआ है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.