CHHAPRA / SIWAN DESK – सारण पुलिस ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर मोहल्ला स्थित आंचल इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में छापेमारी कर सॉल्वर गैंग का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि उस कोचिंग की आड़ में सॉल्वर गैंग का संचालन किया जा रहा था. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित आंचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में छापेमारी की गई, जहां सॉल्वर गिरोह आईटीआई परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से पैसे वसूल रहा था.
गिरोह के सदस्य एक साल्वर गैंग के जरिए ऑनलाइन परीक्षा में पास कराने का लालच देते थे. इस गिरोह से चार मोबाइल सेट, ₹12,000 नगद, तीन एटीएम कार्ड, एक टाटा न्यू कार्ड, एक आधार कार्ड तथा पैन कार्ड बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में शहर के नगर थाना अंतर्गत छोटा तेलपा निवासी धीरज कुमार सिंह, रिविलगंज थाना अंतर्गत इनई गांव निवासी संतोष कुमार गुप्ता, जलालपुर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव निवासी रोहित कुशवाहा एवं मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पोझी बुजुर्ग गांव निवासी रणधीर कुमार विद्यार्थी शामिल है.
व्हाट्सएप चैट से पूरे मामले का खुलासा हुआ है
गिरफ्तार किए गए सॉल्वार गैंग के चारों सदस्यों के जब्त मोबाइल के व्हाट्सएप चैट से पूरे मामले का खुलासा हुआ है. बरामद किए गए सभी मोबाइल के व्हाट्सएप चैट का अवलोकन करने पर पाया गया कि सभी मोबाइल में आईटीआई परीक्षा से संबंधित चैट किया गया है. उक्त चैट के माध्यम से ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्ति एवं उनके तीन अन्य साथियों द्वारा परीक्षार्थियों को विभिन्न प्रकार से नकल करवाया जाता था तथा उनके बदले पैसे के लेनदेन किया जाता था. छापामारी टीम में सदर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी, भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह के साथ जिला सूचना इकाई एवं थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे.