कोर्ट परिसर में चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच महिला की जमकर पिटाई ; हुई बेहोश तो कोर्ट से भाग गए बदमाश, बाद में पहुंची पुलिस

कोर्ट परिसर में चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच महिला की जमकर पिटाई ; हुई बेहोश तो कोर्ट से भाग गए बदमाश, बाद में पहुंची पुलिस

CHHAPRA DESK-  छपरा कोर्ट परिसर में आज दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब कुछ बदमाश कोर्ट में सरेआम एक महिला की पिटाई शुरू कर दी. बदमाशों ने महिला को इतना पीटा कि वह कोर्ट में बेहोश होकर गिर पड़ी. जिसके बाद जब तक पुलिस पहुंचती तब तक बदमाश कोर्ट से फरार हो गये. ऐसी स्थिति में कोर्ट की सुरक्षा का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है. जिसके बाद एंबुलेंस को सूचित किया गया और मौके पर पहुंची एंबुलेंस से उस महिला को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से उपचार के लिए उसे कहां ले जाया गया,

Add

इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि उसका उपचार फिलहाल किसी निजी अस्पताल में चल रहा है. उक्त महिला जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव की रहने वाली बताई गई है. सूत्रों के अनुसार कोर्ट में किसी विवाद को लेकर सुनवाई के लिए वह महिला पहुंची थी, जहां उसे अकेला पाकर विपक्षियों के द्वारा उसकी जमकर पिटाई कर दी गई और सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए हुए कोर्ट परिसर से भाग भी गए. लेकिन, यह घटना कोर्ट में चर्चा का विषय बना रहा.

Loading

81
Court Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़